*शातिर बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे पाता उससे पहले चढ़ा पुलिस के हत्थे।।*
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशन पर कोतवाली पुलिस लगातार क्षेत्र में दिन रात भ्रमण कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा द्वारा लगातार माफियाओं एवं अपराधियों पर कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। आज सुबह लगभग 9:15 बजे गरौठा कोतवाली एसआई रामेंद्र सिंह, एसआई राजेश सिंह यादव क्षेत्र भ्रमण हेतु जा रहे थे। तभी उन्हें लखेरी नदी के पुल पर एक व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को लखेरी नदी के पुल पर ही दबोच लिया तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी तमंचा 12 बोर मय कारतूस के बरामद किया पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मलखान सिंह निवासी गरौठा खुर्द बताया पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह पहले छोटी छोटी चोरियां करता था और अब वह कुछ बड़ा करना चाहता था और कुछ कर पाता उससे पहले ही पकड़ा गया पुलिस ने पकड़े गए युवक पर आईपीसी की धारा 3/25 के अन्तर्गत कानूनी कार्यवाही कर जिला कारागार भेज दिया। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए माफियाओं एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अपराधियों पर कार्यवाही कर रही है।