• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*लगभग डेढ लाख की कीमती बकरियों को चोरों ने बनाया अपना निशाना :- रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*लगभग डेढ लाख की कीमती बकरियों को चोरों ने बनाया अपना निशाना :- रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

 

Gramin editor, Krishna Kumar

कैलिया- थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नरी में एक बाड़ा से करीब डेढ लाख की कीमत की 14 बकरियों पर चोरों ने अपना निशाना साधते हुए हांथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरी में एक बाड़ा में करीब 14 बकरियां बन्द थीं। यहां पर बकरियों की देखभाल करने वाला व्यक्ति रात में करीब 1 बजे अपने घर निकल गया, इसके बाद यहां पर एक लोडर ने इस बाड़े में से सभी 14 बकरियां लोडर में लाद लीं और बकरियों को लेकर रफूचक्कर हो गया। सुबह जब बकरियों की देखभाल करने वाला व्यक्ति बाड़ा में गया और देखा कि एक भी बकरियां यहां पर नहीं है तो उसके होश उड़ गए। मौके पर उसने देखा कि लोडर के निशान बाड़ा के बाहर बने हैं जिससे प्रतीत होता है कि लोडर में भरकर बकरियों को ले जाया गया है। नरी में बकरियां चोरी हो जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है, यह बकरी चोरी होने की चौथी घटना है। जिससे यह समझा जा सकता है कि यहां पर कई दिनों से बकरी चोर सक्रिय है और गांव के कुछ लोग भी इस गिरोह में शामिल हो सकते हैं। पीड़ित ने इस चोरी की घटना की शिकायत थानाध्यक्ष कैलिया विनय दिवाकर से कर दी है। जिन्होंने चोरों को जल्द से जल्द पकड़वाए जाने का पीड़ित को आश्वासन फिलहाल दिया है।व मौके/घटनास्थल की जाँच के लिए अपने अधीनस्थ सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह व हमराहियों को घटना स्थल के लिए जाँच करने के भेज दिया है।

Jhansidarshan.in

You missed