• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पिछले 4 दिन से गड्ढे में पड़ी गाय को हिन्दू संगठन के लोगों ने निकाला :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*पिछले 4 दिन से गड्ढे में पड़ी गाय को हिन्दू संगठन के लोगों ने निकाला :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

चार दिन से एक गाय एक बड़े गड्ढे में पड़ी हुई थी। कोई भी इस गाय को निकालने के लिए आगे नहीं आ रहा था। तभी किसी ने इस गाय के गड्ढे में पड़े होने की सूचना हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों को दी। जिस पर मौके पर पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष साकेत शाण्डिल्य व बजरंग दल के नगर संयोजक ने अपनी टीम के साथ जेसीबी की मदद से गाय को निकलवाया।
कोंच क्षेत्र के नदीगांव रोड पर भदेवरा के पहले अनीस की कोठी के पास बोरिंग के एक गड्डे में 4 दिन से गाय पड़ी हुई थी। जिसको निकलवाने में कोई भी आगे नहीं आ रहा था। तभी इस गाय के गिरने की सूचना किसी राहगीर ने हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों को दी। सूचना मिलते विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, बजरंग दल के नगर संयोजक आकाश उदैनिया अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां से गाय को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता हांथ न लगने पर कर नगर पालिका परिषद कोंच की जेसीबी बुलाकर गाय को निकाला गया। इस कार्य मे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बहुत अच्छी सहभागिता रही। इस दौरान गौरक्षा प्रमुख सुमित पांडेय, नगर सह संयोजक द्रविण चोवे, नगर सुरक्षा प्रमुख शिवम लखेरा, अभय यागिक, दीपू, आशु, कुशवाहा, अल्पेश शर्मा, नगर पालिका परिषद के सफाई नायक हरीश शांडिल्य, चिंटू, दिलदार आदि लोगो ने भी सहयोग किया।

Jhansidarshan.in

You missed