*ग्राम बरोदा कला में थानाध्यक्ष कैलिया ने लगाए बृक्ष :- रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
थाना कैलिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरोदा कला मे बड़ी माता मन्दिर के मैदान मे बृक्ष लगाए गए। बृक्षारोपण करते हुए थानाध्यक्ष कैलिया विनय दिवाकर ने कहा कि बृक्ष लगाना परम् पुनीत कार्य है। सभी को बृक्ष लगाने का काम अवश्य करना चाहिए। बरोदा कलां में गणमान्य लोगों की मौजूदगी में थानाध्यक्ष विनय दिवाकर ने कहा कि सभी को कम से एक बृक्ष जरूर लगाना चाहिए और उसकी जबतक देखभाल भी करनी चाहिए जब तक वह बड़ा न हो जाये। इस दौरान रामशरण खरे , श्यामसुन्दर पटेल , हरपाल परिहार , फार्मासिस्ट प्रताप पटेल , अखिलेश कुशवाहा, ऋतिक , छोटू मिश्रा , क्षेत्रीय पत्रकार आशीष समेले , दीपक खरे , आकाश सोनी, वलराम आदि शामिल रहे।