• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी पुलिस ने अवैध शराब पक़डी,दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

By

Aug 21, 2020

झांसी पुलिस ने अवैध शराब पक़डी,दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,थाना रक्शा

झाँसी l निरंतर झांसी के नए कप्तान दिनेश कुमार प्रभु द्वारा शराब माफियाओं पर कार्यवाही के आदेश जनपद के सभी थानों पर दिए गए हैं और इसी क्रम में आज रक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना प्रभारी अमित गंगवार अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ चेकिंग एवं संदिग्ध व्यक्ति वाहन वह शराब माफिया के विरुद्ध अभियान में राजकीय इंटर कॉलेज पुलिया रक्सा में कार्यरत थे l इसी दौरान एक मैजिक लोडिंग वाहन आता हुआ नजर आया जो अचानक वापस मुड़ गया पुलिस को शक होने पर उसका पीछा कर उसे पकड़ा जिसमें अवैध प्रतिबंधित शराब पाई गई l 300 क्वार्टर अंग्रेजी शराब ब्रांड गोवा,48 मैकडबल नंबर वन, 96 कैन बियर के बरामद किए साथ ही साथ दो अभियुक्त देवेंद्र लोधी,जितेंद्र लोधी दोनों हाल निवासी शिवपुरी mp बताए गए हैं l पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजी कर नियम अनुसार विधिक कार्यवाही की गई l इस कार्य को अंजाम देने के लिए मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक थाना अध्यक्ष अमित गंगवार, उप निरीक्षक सोमेश कुमार, हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह,राकेश द्विवेदी,प्रमोद चौधरी,अनिल कुमार आदि मौजूद रहे l

Jhansidarshan.in