*शेखपुर बुजुर्ग में मानसिक तनाव के चलते युवक ने लगाई फाँसी:-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कुठौंद- जालौन कुठौन्द थाना क्षेत्र के शेखपुर बुजुर्ग का है जहाँ पर कोमल सिंह सेंगर s/o स्व0 राजपाल सिंह उम्र लगभग 35 बर्ष ने अपने कमरे की छत के हुक में साड़ी से फाँसी का फंदा डालकर आत्म हत्या कर ली ।
बताया जा रहा है कि कोमल सिंह का 2 साल पहले एक एक्सीडेंट हो गया था और सिर में भी चोट लगी थी जिसके चलते उसका इलाज चल रहा था । लेकिन कुछ दिनों से ही उसे मानसिक तनाव महसूस होने लगा था जिसके चलते रात के 10 बजे उसी मानसिक तनाव के कारण आत्म हत्या कर ली म्रतक के दो छोटे छोटे बच्चे भी है जिनका रो रो कर बुरा हाल है । सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे हदरुख चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी मय फोर्स के साथ पहुँच कर शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्यवाही जारी की है ।