• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पेंशन अदालत का आयोजन – 15.12.20 ,ई-मेल आई-डी : jhspersncr@gmail.com

By

Aug 21, 2020

पेंशन अदालत का आयोजन – 15.12.20 ,ई-मेल आई-डी : jhspersncr@gmail.com

झाँसी l रेल प्रशासन द्धारा सूचित किया जाता है कि दिनांक: 15.12.20 को झाँसी मंडल में पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है I जिसमें मंडल से सम्बंधित पेंशनर्स की समस्याओं का यथासंभव समाधान किया जायेगा I उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल से सेवा निवृत हुए सभी पेंशनर्स से अनुरोध है कि यदि उन्हें सेवानिवृत देय या पेंशन सम्बंधित कोई शिकायत है तो वे अपने आवेदन / शिकायत दो प्रतियों में दिनांक :31.10.20 तक अपने मोबाइल नंबर व ई-मेल आई-डी सहित निम्न पते पर आवश्यक रूप से भेजें I आवेदन रजिस्टर्ड डाक से : कार्यालय – वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक (कार्मिक), उत्तर मध्य रेल, झाँसी, पिन कोड-284001 पर भेजें तथा ई-मेल आई-डी : jhspersncr@gmail.com पर भेजें I

Jhansidarshan.in

You missed