• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

असन्तुलित अल्टो कार ने बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार चाची भतीजा घायल रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

असन्तुलित अल्टो कार ने बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार चाची भतीजा घायल रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

पूछ  झांसी 20 अगस्त  राजमार्ग थाने के सामने गुरुवार को एक कार द्वारा बाइक में जोरदार टक्कर मारने से बाइक सवार एक नवयुवक  एवं बुजुर्ग महिला गिरकर घायल हो गई घायल का प्राथमिक उपचार के बाद झांसी के लिए भेज दिया गया अल्टो कार संख्या एमपी 20 एफ ए 85 28 सिकंदरा से पूछ की ओर से आ रही थी की थाने के पास पहुंची ही थी की शाम लगभग 4 बजे गजेंद्र पाल 19 पुत्र शिव किशोर निवासी ग्राम कायला बाजार से हीरो डीलक्स बाइक पर आटा की बोरी रखकर अपने गांव जा रहा था बाइक पर उसकी बड़ी मां किशोरी देवी बैठी थी जिसमें कार ने लापरवाही के साथ बाइक में टक्कर मार दी जिसमें  कार की टक्कर लगते ही बाइक से गिरकर गजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए पूछ प्राइवेट अस्पताल में लाया गया इसके बाद उपचार के लिए झासी भेज  गया वही उसकी बड़ी मां भी घायल हो गई जिसके कमर में मामूली चोट आई है पुलिस ने अल्टो कार एवं चालक को मौके से भाग निकली लेकिन कांस्टेवल अरविन्द कुमार ने बाइक से पीछा कर अल्टो कार को चालक समेत बस स्टैंड पर दबोच लिया। बताया गया है की कार सवार चालक शराब पिए था जिससे पुलिस पूछताछ कर रही थी।

Jhansidarshan.in