• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*एक साथ कई गावों की विद्युत आपूर्ति ठप भीषण उमस भरी गर्मी में लोगों का हुआ जीना मुश्किल*

*एक साथ कई गावों की विद्युत आपूर्ति ठप भीषण उमस भरी गर्मी में लोगों का हुआ जीना मुश्किल*

यशपाल सिंह समथर

 

समथर (झांसी ) – समथर मैं विगत दो  दिनों से विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से बाधित है समथर में दतावली रोड स्थित से 33 केवीए विद्युत पावर हाउस से लगभग कस्बा सहित छोटे बड़े पैंतीस ग्रामों की विद्युत सप्लाई होती है परंतु कई दिनों से विद्युत आपूर्ति की सही तरह से ना होने के कारण नगर एवं क्षेत्रवासीयों का जीना मुश्किल हो गया भीषण उमस और गर्मी में लोग रात में सही तरह से सो नहीं पा रहे हैं दूसरी तरफ मच्छरों का प्रकोप लोगों को परेशान कर रहा है। पूर्व में 33 विद्युत सब स्टेशन पर ब्रेक डाउन होने से विद्युत सप्लाई बंद रही जिससे नगर में पीने के पानी की भारी समस्या पैदा हो गई। वही बुधवार की रात में लगभग नौ बजे  बजे कुछ ही समय के लिए विद्युत सप्लाई आई और तुरंत बंद हो गई । नगर एवं संपूर्ण क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद रही वही गुरुवार को दिन में कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति चालू हुई और फिर से बंद हो गई जो कि समाचार लिखे जाने तक देर रात तक विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से चालू नहीं हो सकी लोगों का भीषण उमस भरी गर्मी में जीना मुश्किल हो गया है और लोग बीमार पड़ रहे हैं नगर में पीने के पानी की समस्या बनी है । समथर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने गरौठा क्षेत्र के विधायक एवं विद्युत महाप्रबंधक झांसी से 33 केवी विद्युत पावर हाउस समथर की विद्युत सप्लाई के लिए शीघ्र उचित कदम उठाने की मांग की है।

Jhansidarshan.in