• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बांध से पानी छोड़े जाने के बाद वेतवा का जल स्तर बढा*

*बांध से पानी छोड़े जाने के बाद वेतवा का जल स्तर बढा*

*कोंच।* बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद वेतवा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते नदी किनारे और सीमावर्ती इलाकों के लोगों को अलर्ट किया गया है। हालांकि इस संबंध में दो दिन ही अधिशासी अभियंता झांसी के हवाले से एसडीएम कोंच अशोक कुमार ने तहसील क्षेत्र के लोगों को अवगत करा दिया था।
गौरतलब है कि वेतवा नदी में राजघाट बांध से 1,31,370 क्यूसेक पानी जबकि माताटीला बांध से 75,000 क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 1,50,000 करने की संभावना व्यक्त की गई थी। ऐसे में जनपद जालौन अंतर्गत वेतवा नदी के जलस्तर में तीव्र वृद्धि की भी संभावना जताई गई थी। एसडीएम ने अधिशासी अभियंता के हवाले से वेतवा नदी के प्रवाह क्षेत्र में जनसामान्य को नहीं जाने एवं पशुओं को नहीं ले जाने की हिदायत दे दी गई थी। ताजा जानकारी के मुताबिक कोटरा, सैदनगर आदि इलाकों में नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है इसलिए इलाकाई लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। अधिशासी अभियंता वेतवा नहर प्रखंड प्रथम जीबी पांडे ने शुक्रवार की सुबह आठ बजे तक की स्थिति को लेकर रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक मोहाना घाट में वेतवा का मौजूदा जल स्तर 113.100 मीटर बताया गया है और इसके बढने का क्रम जारी है।

Jhansidarshan.in