• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*भूमि संरक्षण अधिकारी संजय कुमार ने नगर की खाद ,बीज एवं कीटनाशक दवाओं की दुकानों का किया निरीक्षण*

*भूमि संरक्षण अधिकारी संजय कुमार ने नगर की खाद ,बीज एवं कीटनाशक दवाओं की दुकानों का किया निरीक्षण*

यशपाल सिंह समथर

 

समथर  (झांसी ) – शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप  किसानों को बाजार में सही कीमत में अच्छा बीज,खाद,कृषि की कीटनाशक दबाएं उपलब्ध हो। इसी संदर्भ में कृषि विभाग के अधिकारियों ने नगर में खाद बीज व कीटनाशक दवाओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया , दुकानों के अभिलेख को देखा, तथा खाद के नमूने लिए । भूमि संरक्षण अधिकारी चिरगांव संजय कुमार की टीम ने नगर की खाद ,बीज एवं कीटनाशक दवाओं की कुछ दुकानों का निरीक्षण किया  । बीज एवं कीटनाशक दबाऔ बिक्री करने बाली दो  दुकाने बंद मिली । भूमि संरक्षण अधिकारी ने स्टॉक एवं अभिलेख चेक किए साथ ही कीटनाशक दवाओं को भी चेक किया । बही एक दुकान का सैंपल लिया। निरीक्षण के दौरान दुकानों पर मौजूद किसानों और दुकानदारों से  बीज,खाद , कीटनाशक दबाऔ की कीमत की जानकारी ली।  भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जो दुकानें बंद मिली है उनको कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा । निरीक्षण के दौरान बी टी एम् राजेन्द्र सिंह सेंगर, ए ,ए ,आई अरुण कुमार सिंह सिकरवार,मौजूद रहे ।

Jhansidarshan.in