• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*आगामी त्योहार को लेकर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में*

*आगामी त्योहार को लेकर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में*

यशपाल सिंह समथर

समथर (झाँसी) समथर थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी समय में होने वाले त्यौहार गणेश महोत्सब, जल विहार , ताजिया , मुहर्रम, आदि सभी तरह के भीड़ होने वाले या लोगों के इकठ्ठा हो बारे कार्यक्रम को  लेकर शांति समिति बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि  किसी भी स्थिति में ताजिये न तो बनाये जायेंगे और न ही निकाले जायेंगे। बही बुर्राक और अखाड़ा आदि कार्यक्रम पूरी तरह से बंन्द रहेंगे। एवं डोल ग्यास , राधा अष्टमी, सहित सभी तरह के धार्मिक कार्यक्रम लोगों को अपने घर में शांति पूर्वक संयम साथ स्वम के परिवार के साथ मनाने की बात कही। कोई कानून के बिपरीत कार्य  करता है तो उसके खिलाफ बर्तमान में चल रही कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत बैधानिक सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।कोरोना महामारी को देखते हुए शासन के सख्त आदेश जारी हुआ है कि किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्रित नही होनी चाहिए सभी लोग घर पर रहकर ही सभी त्योहार मनाये।बैठक  में नगर पालिका अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंहभाईजी, रामकृपाल सिंह गुर्जर प्रधान प्रतिनिधि लोहागढ़, साकिन प्रधान प्रतिनिधि हर्षवर्धन सिंहकन्हैयागुर्जर , कय्यूम खान, अजयपाल सिंह गुर्जर पार्षद, रामकुमार तिवारी, मनोज तिवारी, रामप्रप्न्न मंहत, बसीम खान, रमेश कुशवाहा पार्षद,मेहराब खान मंसूरी पार्षद, लालसिंह कुशवाहा पार्षद, बल्लनगुप्ता, रमेश व्यास पार्षद ,कस्बा इंचार्ज एस आई  हरिनाथ सिंह, एस आई  राजकुमार पाण्डेय,एस आई अरविन्द कुमार  दीवान राजेश दीक्षित,दीवान अंशू पटेल, ज्ञानसु उपाध्याय, बृजमोहन नगाइच,श्यामाशरण उपाध्याय, जयपाल सिंह गुर्जर, महेन्द्र नागर, सुरेश शर्मा, सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed