सीपरी बाजार ओवर ब्रिज की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन-संतोष साहू
झाँसी l आज दिनांक19/08/20 को सीपरी बाजार व्यापार मंडल महासमिति के तत्वाधान में झाँसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त अविनाश राय को एक ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि सीपरी बाजार ओवरब्रिज के क्षेत्र में 6 मीटर चौड़ी सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके मध्य लगभग 15 पेड़ लगे हुए हैं जिन्हें बिना स्थानांतरित किए ही रोड निर्माण कार्य जारी है जबकि यह पेड़ सुचारू यातायात में अवरोध पैदा करेंगे एवं इस सड़क और नाली के मध्य लगभग 3 से 4 मीटर चौड़ा फुटपाथ की जगह पड़ी हुई है जिस पर एपेक्स लगाना प्रस्तावित है किंतु वर्तमान समय में इसकी टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ नहीं हुई है जिससे बन रही रोड की साइड वाहनों से ध्वस्त हो जाएगी इसी क्रम में इस रोड पर स्ट्रीट लाइट आदि के खंबे साथ ही साथ लगाने की मांग की गई व झाँसी में लगी समस्त महापुरुषों की प्रतिमाओं को सम्मान स्वरूप उनके रखरखाव की दुरुस्त व्यवस्था की जाने की भी मांग व्यापार मंडल द्वारा की गई नगर आयुक्त महोदय ने जल्द से जल्द उक्त समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज, कोर कमेटी सदस्य अविनाश माते, सीपरी बाजार व्यापार मंडल महासमिति के चेयरमैन परमजीत सिंह नाटी भुसारी, संयोजक संजय चड्डा, अध्यक्ष उदय सोनी, महामंत्री बलवीर सिंह सलूजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बॉबी भुसारी आदि शामिल रहे l