• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बबीना पुलिस ने पकड़ी 60 लीटर मिलावटी शराब व 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन लोगो को, मुकदमा किया दर्ज-=मनीष साहू पत्रकार

By

Aug 20, 2020
  1. बबीना पुलिस ने पकड़ी 60 लीटर मिलावटी शराब व 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन लोगो को, मुकदमा किया दर्ज-=मनीष साहू पत्रकार

बबीना(झाँसी): एसएसपी दिनेश कुमार पी के सख्त निर्देशन के तहत जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु अपराधियों की धरपकड़ करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत बबीना थाना प्रभारी हरि श्याम सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजू सिंह मय हमराह पुलिस के साथ टूंका किल्चुआरा रोड पर सघन चेकिंग अभियान कर रहे थे तभी उसी दौरान मोटरसाइकिल पर 60 लीटर कच्ची देशी मिलावटी शराब सहित 2 लोगो को पकड़ लिया , पकड़ने के उपरांत दोनों को थाने ले आये जहां पर कानूनी कार्यवाही करते हुए धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व धारा 272 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हरि श्याम सिंह, चौकी प्रभारी बैदोरा राजू सिंह, कॉन्स्टेबल आलोक कुमार, कॉन्स्टेबल विजय कुमार, कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार साथ रहे।

दूसरी कार्यवाही कस्वे में कस्वा इन्चार्ज उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह व कॉन्स्टेबल अशोक कुमार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर हाईवे के पास एक मोटरसाइकिल पर 10 लीटर कच्ची शराब सहित 1 व्यक्ति को पकड़ लिया। थाने में लाकर कानूनी कार्यवाही करते हुए 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया।
बबीना थानाप्रभारी हरि श्याम सिंह द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर अपने थाने के उपनिरीक्षकों का नेतृत्व करते हुए एक भी अवैध कार्य न हो सके इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे है और अवैध कार्य की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश दी जा रही है जिससे क्षेत्र के अवैध कारोबार करने की कोई सोच भी नही सकता है।
कस्वा इन्चार्ज उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह भी समस्त कस्वे का लगातार भ्रमण कर रहे है ताकि कस्वे में भी कोई अवैध कार्य न हो सके और शांति का माहौल व्याप्त रहे और अपराधियों में पुलिस का खौफ रहे।

मनीष साहू पत्रकार

Jhansidarshan.in

You missed