अवैध मांस बेच रहे युवक को राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस के हवाले
प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया बरामद मांस
अवैध मांस की बिक्री करने वालों पर हो रासुका की कार्यवाही- अंचल अडजरिया
झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से मांस बिक्री की सूचना मिलने पर राष्ट्रभक्त संगठन एवं हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं दो युवक मौके से भागने में सफल रहे। संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
बुधवार को राष्ट्रभक्त संगठन व हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं अर्जुन, अतुल, पुरकेस अमरया को सूचना मिली की कसाई मंडी से निकलकर सुभाष गंज की ओर तीन व्यक्ति बोरियों में अवैध रूप से मांस लिए हुए पाॅलिथिन में रखकर बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर सभी कार्यकर्ता सुभाष गंज पहुंच गये और मांस बिक्री कर रहे एक युवक को पकड़ लिया वहीं दो व्यक्ति भाग निकले। कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजरिया को दी। उन्होंने तत्काल एसएसपी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। एसएसपी के आदेश पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस संबंधित व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आई। बरामद मांस की सैंपलिंग कर पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जांच हेतु लैब भेजा दिया गया। वहीं सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सीओ सिटी संग्राम सिंह, हिंदू जागरण मंच के विनोद अवस्थी, अंचल अडजरिया, अतुल मिश्रा आदि भी कोतवाली पहुंच गये। राष्ट्रभक्त संगठन के पुरूकेस अमरया, मोनू, सौरभ, करण, छोटू, विकास आदि ने तहरीर लिखकर कोतवाली पुलिस को सौंपते हुए पूरे प्रकरण की निष्प़क्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। अंचल अडजरिया ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र की यह चैथी घटना है। मिलीभगत के साथ इस अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होने उच्चाधिकारियों से दोषियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर सभी के खिलाफ रासुका की कार्यवाही करने की मांग की है।