तहसीलदार एवं नोडल अधिकारी कृषि संजय कुमार सयुक्त चैकिंग अभियान में लिए दुकानों से सैम्पल रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी तहसीलदार मोंठ डॉ लालकृष्ण एवं कृषि भूमि संरक्षण विभाग नोडल अधिकारी संजय कुमार के द्वारा कस्वा पूँछ एवं सेसा में खाद एवं कीटनाशक की दुकानों का ओचक निरीक्षण किया गया जिसमें कस्वे की दो दुकानों पर निरीक्षण के दौरान एक दुकान पर प्रपत्र एवं दौनो दुकानों पर एक्सपायरी डेट के कीटनाशक दवाये पाई गई इनके साथ ही टीम के द्वारा दुकानों से डी ए पी एवं यूरिया सहित बीजो के सैम्पल लिए गए तहसीलदार डॉ लालकृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार खरीफ एवं रवि की बुआई के समय कीटनाशक एवं खाद की दुकानों का निरीक्षण किया गया है जिसमे आज कस्वा पूँछ की दो एवं सेसा की एक दुकान पर चैकिंग कीगई जबकि सेसा में एक दुकान बंद पाई गई दुकानों में मिली एक्सपायरी दवा के आधार पर सम्बंधित दुकानो पर कार्यवाही अमल में लाई गई। ज्ञात है कि किसान खेत की रखवाली के साथ ही फसलों में छिड़काव के लिए कीमती कीटनाशक खरीद कर ले जाता है ऐसे में उन दवाओं का कम प्रभाव एवं गुडवत्ता विहीन होने के कारण फसलों पर कोई प्रभाव नही पड़ता लगातार होने बाली चेकिंग से किसानों को सही दामो पर सही खाद एवं कीटनाशक दवाये प्राप्त हो सकते है।