झाँसी : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन झाँसी (AIMIM) की जानिब से आज अली गोल खिड़की में मीटिंग सम्पन हुई इस मीटिंग में महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद खान ने वार्ड न 30 से वार्ड अध्यक्ष शाहरुख़ राईन व वार्ड न 44 से वार्ड अध्यक्ष राजा को वार्ड अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। इस दौरान मोहम्मद काशिफ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब बेरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की बिचारधारा को जन जन तक पहुँचाने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी शौक़त अली साहब की मुहिम सदस्य्ता अभियान को आगे बढ़ाते हुए AIMIM झाँसी टीम ने चलाया सदस्य्ता अभियान। मोहम्मद आज़ाद खान ने कहा की बहुत जल्द आगामी इस्लामिक नव वर्ष के आरंभ मे मनाया जाने वाला मोहर्रम उल हराम के त्योहार को लेकर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन झाँसी टीम जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देगी। इसी दौरान झाँसी महानगर मीडिया प्रभारी मोहम्मद अख्तर खान, वार्ड न 42 से वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ, वूथ अध्यक्ष मुबीन खान, हमज़ा, फैज़ान, जोबयान, मोहम्मद मुशैफ़, ज़ावेद, मुन्ना आदि मौजूद रहे।