• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*टायर फटने से ट्रक हुआ अनियंत्रित, बाइक में मारी टक्कर, 37 वर्षीय महिला की मौत, पति व बेटा घायल:-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*टायर फटने से ट्रक हुआ अनियंत्रित, बाइक में मारी टक्कर, 37 वर्षीय महिला की मौत, पति व बेटा घायल:-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

उरई———: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के एनएच 27 शहर के कालपी रोड पर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक का अचानक टायर फट गया। जिससे ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार दंपति और फिर पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी। हादसे में घायल बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि पति, बच्चा व पैदल जा रही महिला घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां पर उन्हें मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
पूरी घटना से आपको अवगत कराते चलें कि माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धमना निवासी आशीष (40) पुत्र प्रेमचंद्र अपनी पत्नी भारती (37) व डेढ़ वर्षीय पुत्र बाबू के साथ मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे बाइक से किसी काम से उरई आए थे। जब वह कालपी रोड स्थित मेडिकल कालेज के पास पहुंचे तभी कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक का टायर अचानक फट गया जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और चालक ने स्टेयरिंग से संतुलन खो दिया और ट्रक ने बाइक में टक्कर मारकर पैदल जा रही महिला माया (45) निवासी हड्डीमील उरई को भी कुचल दिया। हादसा होने पर राहगीरों की भीड़ लग गई। इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां घायलों की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान भारती पत्नी आशीष की मौत हो गई और आशीष, बाबू व माया का इलाज चल रहा है।
नो-इंट्री के बाद भी धड़ल्ले से आते-जाते ट्रक।

Jhansidarshan.in