• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*तीन दबंग व्यक्ति सरकारी रोड सेक्टर पर किए हुए हैं अवैध कब्जा।। रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

*तीन दबंग व्यक्ति सरकारी रोड सेक्टर पर किए हुए हैं अवैध कब्जा।। रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

मामला तहसील गरौठा अंतर्गत आने वाले ग्राम दुरखुरू नई बस्ती का है। उपजिलाधिकारी गरौठा अशोक कुमार सिंह को ग्रामीणों ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की ग्राम दुरखुरु नई बस्ती के कुछ दबंग व्यक्ति सरकारी सेक्टर पर अवैध कब्जा किए हुए हैं मोहल्ले वासियों द्वारा कई बार समझाने पर भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। सरकारी सेक्टर पूर्व दिशा में बासुदेव अहिरवार के मकान से पश्चिम दिशा की ओर रमसू अहिरवार के मकान एवं ककरवई की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग तक है सेक्टर की लंबाई लगभग 500 मीटर की है। जहां पर एक ही परिवार से 3 चचेरे भाई उदल पुत्र स्व0 भैरव बरार, पुष्पेंद्र पुत्र स्व0 मनिहारे बरार, रोहित उर्फ लल्ला पुत्र रामजी बरार यह दबंग लोग सरकारी सेक्टर पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। ग्राम वासियों ने सरकारी भूमि सेक्टर पर से अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की है। इस मौके पर हरपाल सिंह बुंदेला, जानकी प्रसाद, रामकिशुन,रामदेवी,चंद्रपाल,चतुर्भुज,खेमचंद्र,हाकिम, वासुदेव,बबलू,मनीष,जयपाल आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in