• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*देवानंद गिरि के सानिध्य में दंडोति परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ।।*

*देवानंद गिरि के सानिध्य में दंडोति परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ।।*

समथर (झांसी ) – समथर थाना क्षेत्र के पीपरा सरकार मंदिर से गुरु भोलेनाथ के बरदानी श्री देवनारायणमहाराज,कारसदेव महाराज स्थान से महन्त देवानन्द गिरी महाराज बुड़ेरा बालों के सानिध्य मैं दंण्डौती परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ राजस्थान के भरतपुर जिला में स्थित कारसदेव महाराज की जन्मभूमि मंदिर के लिये अनिल तिबारी चिरगाँव खुर्द, मुन्नादास गुर्जर ,शिबप्रतापसिंह नित्तू गुर्जर बांगरी,रामूगुर्जर पहाड़पुरा स्टेट, शिबम गुर्जर, रणबीर सिंह गुर्जर, रामकिंकर सिंह गुर्जर समथर द्धारा हुआ। महाराज श्री देबानंन्द गिरी महाराज ने बताया कि यह दंण्डौती यात्रा चिरगाँव खुर्द से बांगरी, पहाड़पुरा स्टेट से समथर मैं रात्रि बिश्राम है। यात्रा एक दिन मैं तीन किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मध्यप्रदेश के सदका ,मैथानापहूज,पंण्डोखर, इंन्दरगढ़,ग्वालियर, मुरैना,से राजस्थान के धौलपुर से बाडी ,ब्याना, होते हुये लगभग चार माह मैं यह यात्रा जहाँज में पूर्ण होगी !

रिपोर्ट यशपाल सिंह समथर

Jhansidarshan.in

You missed