*पहाड़गांव में युवा समाजसेवी हिमांशु निरंजन ने किया दंगल का फीता काटकर उदघाटन :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच तहसील के ग्राम पहाड़गांव में आयोजित दंगल का उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष के पुत्र/युवा समाजसेवी हिमांशु निरंजन ने फीता काटकर किया। उदघाटन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांशु निरंजन ने बोलते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से 15 साल पहले क्षेत्र में दंगल काफी संख्या में हुआ करते थे लेकिन आज यदाकदा ही दंगल देखने को मिलते है। उन्होंने कहा कि दंगल में पहलवान अपने बेहतरीन दाब पेंच पेश करते है। आज हम सभी को लुप्त हो रहे दंगल जैसी विद्याओं को बचाने की जरूरत है। इस मौके पर हिमांशु निरंजन ने दंगल में डिकोली व ओरैया के पहलवानों के हांथ मिलवाकर दंगल की कुश्ती की शुरुबात की। डिकोली व ओरैया के पहलवानों ने बेहतरीन दांव पेंच दिखाए। इस कुश्ती में डिकोली के पहलवान ने बाजी मारी। इस मौके पर दाऊ परेथा, चिराग उदेनिया, वकील रनवा, ग्राम प्रधान हरगोविंद राजपूत आदि सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।