*वृजेश्वरी कालौनी में नगर पालिका सफ़ाई नायक ने कराई साफ- सफाई :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
वृजेश्वरी कालौनी कोंच में नगर पालिका द्वारा युद्ध स्तर पर साफ सफाई कराई गई। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरिता आनन्द अग्रवाल ने निर्देश पर सफाई नायक अमित कुमार की देखरेख में वृजेश्वरी कालौनी में जेसीबी व ट्रैक्टरों की मदद से नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने यहां पर नालियों की साफ सफाई की।।इसीके साथ यहां पर नाले की साफ सफाई जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से कराई गई। वहीं नाली व नाला की साफ सफाई के बाद सड़कों की सफाई पालिका के सफाई कर्मचारियों ने की। इस मौके पर सफाई नायक ने वृजेश्वरी कालौनी के लोगों से अपील की की वह नाली व नाला में घर का कोई भी छोटा व बड़ा कचड़ा न फेंके इससे नालियां व नाला में सही से पानी नहीं निकल पाता है और नालियां व नाला गन्दगी से भर जाते है।