*तीन दबंग लोगों ने मिलकर युवती के साथ की जमकर मारपीट “रिपोर्ट,कृष्ण कुमार”*
गरौठा झांसी।। कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम रमपुरा निवासी भुरी पुत्री बाबूलाल ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि आज दिनांक 3/2/2020 को समय सुबह करीब 8:00 बजे प्रार्थीया अपने मकान के अंदर बैठी हुई थी। उसी समय ग्राम के ही निवासी खेमचंद पुत्र गंगादीन इंद्रपाल पुत्र खेमचंद व श्रीमती रामबाई पत्नी खेमचंद एक राय होकर प्रार्थिया के मकान के अंदर घुस आए। और प्रार्थीया को मां बहनों को गालियां देते हुए कहने लगे कि तुम्हारे पिता ने जो चबूतरा बनाया है हम इसे तोड़ देंगे। तो प्राथिया ने कहा कि आप लोगों को जो करना है पिताजी के आने के बाद करना तो तीनों ने एक राय होकर प्रार्थीया के मकान के अंदर ही लात घूसो से जमकर मारपीट करने लगे। और मकान से घसीटते हुए बाहर सड़क तक घसीट लाए प्रार्थीया द्वारा शोर मचाने पर प्रार्थीया की मां श्रीमती अनीता एवं गांव के काफी लोग एकत्र हो गए जिन्होंने प्रार्थिया को बचाया व घटना को देखा तो उपरोक्त तीनों व्यक्ति कहने लगे कि मौका मिलने पर तुझे व तेरे पिता को जान से मार देंगे। प्रार्थिया ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।