*मलिन बस्तियों में डायमंड ढूंढ रहे शिक्षक मोहनलाल सुमन।। रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*
*….…………………………………..* झांसी , नव जागृति कला मंच मलिन बस्तियों में जा जा कर डायमंड बच्चों की खोज कर रही है जो आज तक किसी ने भी नहीं सोचा वह साकार कर दिखाया है नव जागृति कला मंच संस्थापक अध्यक्ष मोहन लाल सुमन ने। मूल रूप से गरौठा निवासी पेशे से शिक्षक मोहनलाल सुमन प्राथमिक विद्यालय राजापुर ब्लॉक गुरसराय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है साथ ही नव जागृति कला मंच के द्वारा हमेशा ही गरीब निर्धन मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों के लिए कुछ हटकर कर रहे हैं 16 फरवरी को बुंदेलखंड महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में दोपहर 12 बजे से होने वाले कार्यक्रम “एक शाम डायमंड बच्चों के नाम” के ग्रांड फिनाले के लिए शिवाजी नगर में स्थित सहारिया मलिन बस्ती में ऑडिशन लिया जिसमें भारी भीड़ एकत्र हुई और बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से धूम मचा दी आज बच्चों ने मॉडलिंग एक्टिंग डांस सिंगिंग में अपना हुनर दिखाया आज 10 बच्चों का चयन फिनाले के लिए हुआ आज निर्णायक के रूप में बैक टू टैलेंट डांस ग्रुप मौजूद रहा आज कार्यक्रम में संगीता, सुमन शिवहरे, नेहा, मुकेश रायकवार, निधि, संदीप, कृष्णा, श्यामलाल आर्य, अबरार, शिवा, अनिल आदि मौजूद रहे।