*दबंगों ने जानवरों से चरवाई एक गरीब किसान की फसल छीना रोजी रोटी का सहारा” रिपोर्ट,कृष्ण कुमार”*
गरौठा झांसी।। कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम रमपुरा निवासी बसोरे पुत्र हल्कू चमार ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके खेत में गेहूं मटर चना आदि की फसलें लगी है। जो हरी-भरी हैं दिनांक 30/1/ 2020 की रात्रि में प्रार्थी के ही गांव के घनश्याम व गोली पुत्र लीले व उमेश पुत्र घनश्याम ने अपने जानवरों से प्रार्थी के खेत में हरी भरी फसल जानवरों से चरवाली जिससे प्रार्थी का काफी नुकसान हो गया। जब प्रार्थी सुबह 6:00 बजे अपने खेत की फसल देखने गया तो देखा कि वक्त व्यक्ति अपने जानवरों से हरी भरी फसल चरवा रहे हैं। जब प्रार्थी ने सभी को उलाहना दिया तो उपरोक्त व्यक्ति प्रार्थी को बुरी बुरी मां बहनों की गालियां देते हुए कहने लगे यहां से भाग जा नहीं तो हम लोग तुझे जान से मार देंगे और प्रार्थी को मारने के लिए झपटे तो प्रार्थी अपनी जान बचाकर भाग गया। प्रार्थी ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उपरोक्त व्यक्ति दबंग एवं झगड़ालू किस्म के हैं। पीड़ित ने उपरोक्त व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।