*मदर प्राइड एलिमेंट्री पब्लिक स्कूल में विज्ञान कला व क्राफ्ट प्रदर्शनी 31जनवरी को :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच नगर के मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल में 31 जनवरी दिन शुक्रवार को विज्ञान कला और क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आनन्द पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में आयोजित यह कार्यक्रम 31 जनवरी को प्रातः 10 बजे से होगा। आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन भाजपा विधायक मूलचन्द्र निरंजन फीता काटकर करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र निरंजन छुन्ना भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर विद्यालय के सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ अपने हाथों से निर्मित मॉडल्स का प्रदर्शन करेंगे।