*वसन्त पंचमी के पावन पर्व पर 99 कन्याओं का कर्णछेदन किया प्रभंजन ज्वेलर्स के द्वारा :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच नगर निवासी/भाजपा के नगर कोषाध्यक्ष प्रभंजन अग्रवाल ने अपने प्रतिष्ठान प्रभंजन ज्वेलर्स पर आज वसन्त पंचमी के दिन 99 कन्याओं के कर्णछेदन किये। 99 कन्याओं के कान छेदने के बाद उन्हें चांदी की बाली भी निःशुल्क पहनाई गई। इस मौके पर उनके प्रतिष्ठान पर जिला प्रचारक दीपक जी, आशीष जी शारीरिक प्रमुख, विपिन जी जिला सहमार्ग प्रमुख, पवन जी नगर कार्यवाह, नरोत्तम संजीव गर्ग आदि अतिथि मौजूद रहे। सभी ने प्रभंजन अग्रवाल के इस कार्य की प्रशंसा की। हम आपको बताते चलें कि वसन्त पंचमी पर सरस्वती जी के जन्मदिवस पर प्रभंजन अग्रवाल ने वकायदा नगर के गणमान्य नागरिकों से व एक माह पहले फेसबुक के माध्यम से भी 101 कन्याओं के कान छेदने व उन्हें चांदी की बाली पहनाने की बात कही थी। जिसके लिए उन्होंने कन्याओं के कान छेदने के रजिस्ट्रेशन भी कर रखे थे। उन्होंने 101 कन्याओं के कान छेदने की बात कही थी लेकिन सिर्फ आज 99 कन्याओं के ही कान छेदे गए, दो बालिकाएं किसी कारणवश आ नहीं सकीं। फिलहाल प्रभंजन अग्रवाल के इस कार्य की सभी जगह प्रशंसा हो रही है।