*एसटीके इण्टर कॉलेज में हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार भी बॉटे गये :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच नगर के एस.टी.के. बालिका इण्टर कॉलेज में वसन्त पंचमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये और विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को पुरस्कार भी बॉटे गये। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा मौजूद रहे। आये हुये सभी अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर तिलक लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये तो वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को तहसीलदार व अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।