महिला ने लगाया पुत्री को जबरन भगा ले जाने का आरोप मुकदमा हुआ दर्ज:रिपोर्ट,कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा निवासी महिला ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह 20/12/2019 को कुछ काम से नगर पंचायत में गई हुई थी। जब वह अपने घर लौट कर आई तो वहां पर उसकी पुत्री नहीं मिली जिस पर परिवार जनों द्वारा काफी खोजबीन की गई तभी उन लोगों को पता चला कि तुम्हारी पुत्री को रमौरा निवासी हाल निवासी गरौठा निशु दीक्षित, सत्यम मिश्रा निवासी गरौठा के सहयोग से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 366 120 वी 3(2) वी अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।