• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति :रिपोर्ट कृष्ण कुमार

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति :रिपोर्ट कृष्ण कुमार

 

गुरसरांय झांसी।। नगर के एम्.जे. मोर्डन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम बहुत धूम धाम से मनाया गया ।
बच्चो ने रंगारंग प्रस्तुति दी । देश भक्ति के गीतों से पूरा स्कूल गूँज गया।
प्राचार्य राहुल मिश्र ने बच्चों को गड़तंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है इस विषय पर व्याख्यान दिया।
साथ ही बच्चों को महापुरुषो के बारे में भी बताया जिन्होंने देश की आजादी में अहम् भूमिका निभाई । संचालन श्रीमती सोनम मिश्रा ने किया ।
रामराजा सिंह , श्रीमती आराधना ,श्रद्धा आदि शिक्षको के द्वारा बच्चो को मैडल वितरित किये गए ।कार्यक्रम की प्रस्तुति के आधार पर प्रथम पुरस्कार अनुष्का सिंग ,दुतीय पुरुस्कार अभिषेक और उसकी टीम तथ्य तृतीय पुरुस्कार तान्या खान को दिया गया । इसी क्रम में समाज सेवी सुरेश मिश्र और सरजू शरण पाठक के द्वारा बच्चो को मिठाई फल और बिस्किट वितरित की गई। इस मौके पर अभिषेक ,आशी, रिया,संस्कार, क्रांति आदि छात्र छात्रायें  उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in