• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मारुति वैन की टक्कर से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी

मारुति वैन की टक्कर से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन

कोंच जालौन कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेड़ अपने खेत से लगभग शाम को 5 बजे घर को जा रहा नाबालिक लड़के को एक तेजा पर वैन ने टक्कर मारी टक्कर से नाबालिक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे झांसी भर्ती कराए गए जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसका एक पैर फैक्चर हो गया और सर में गंभीर रूप से चोट आई जिसमें सर में 22 टांके लगे वहीं घायल लड़के का नाम सत्येंद्र कुमार उम्र 15 वर्ष पुत्र जसवंत कुशवाहा निवासी ग्राम भेड़ बताया गया टक्कर मारने बली वैन का नंबर यूपी92 पी 9799 बताया गया बही वाहन चालाक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया घायल लड़के के परिजनों में चौकी कोच में तहरीर दी जहां पर चौकी इंचार्ज ने आश्वासन दिया कि वैन ड्राइवर को जल्द पकड़ा जाएगा और कानूनी कार्रवाई होगी ।

Jhansidarshan.in