*सीसी टीबी फुटेज मिलने के बाद भी मोटर साईकिल चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच नगर में 27 जनवरी को डॉ. आर0बी0 जैन के हॉस्पिटल के समीप से खडी हीरो आईस्मार्ट मोटर साईकिल का अभी तक सुराग नहीं मिला है। हालांकि चोरी की यह बारदात सीसी टीबी कैमरे में कैद हो गयी लेकिन इसके बाद भी अभी तक दो दिन का समय निकलने के बाद भी मोटर साईकिल चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वहीं मोटरसाईकिल के लिये पीडित जीतू राठौर कोतवाली के चक्कर काट रहा है। पुलिस का इस मामले में कहना है कि वह इस मोटर साईकिल चोर को जल्द गिरफ्तार कर लेगें।