मऊरानीपुर झांसी ग्राम सिजारी खुर्द में निकाली गई भव्य शोभायात्रा।।
झांसी मऊरानीपुर सिजारी खुर्द में निकाली गई यज्ञ की भव्य शोभायात्रा संकट मोचन भगवान की कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम से जारी में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ग्राम के लोगों की कई वर्षों से आस्था जुड़ी हुई है संकट मोचन भगवान से हर वर्ष इसी तरह यज्ञ किया जाता है ग्राम में ग्राम के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और यज्ञ का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक बिहारी लाल आर्य ने किया भगवान में आस्था है लोगों की इस समय भी विधायक जी ने कहा कि हर जगह इसी तरह से धार्मिक कार्य होते हैं जभी भगवान प्रसन्न होते हैं