*कोतवाली के पास दिन भर चलता रहा हाई बोल्टेज ड्रामा :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कैलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक ग्राम की एक युवती का दिन भर कोतवाली में हाई बोल्टेज ड्रामा चलता रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवती थाना कैलिया क्षेत्र के एक ग्राम की निवासिनी है। इस युवती का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक दूसरी बिरादरी के युवक से हो गया। जिसके बाद यह प्रेम प्रसंग यहां तक पहुंच गया कि मामला शादी तक पहुंच गया। जिसको लेकर मामला जब दोनों के परिजनों को पता चला तो दोनों ही इस शादी के खिलाफ हो गए। सूत्रों की मानें तो इसी प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर लड़की के परिजनों ने इस मामले की शिकायत सीओ कोंच से कर दी। जिसके बाद यह युवती आज कोतवाली के पास बने सीओ ऑफिस में आयी और लड़के के लिए किसी प्रकार की कार्यवाही न करने तथा वह इसी लड़के से शादी करेगी, की बात भी कही। जिसके बाद लड़कीं के परिजनों ने सीओ ऑफिस के बाहर कोतवाली गेट पर इस लड़की को काफी समझाने का प्रयास किया और सभी के सामने उसके पिता ने उसे गाल में सपाटा तक मार दिए लेकिन फिर भी लड़की अपने प्रेमी से विवाह की बात पर अडिग रही। वहीं इस युवती का प्रेमी भी उसी से शादी की बात कह रहा है। हालांकि गांव के लोगों के ज्यादा संख्या में होने पर वह यहां से चलता बना ताकि कहीं कोई अपना गुस्सा उस पर न उतार दे। बिडम्बना की बात तो यह है कि लड़की बालिग है और उसका प्रेमी अभी नाबालिग है। जिस कारण कुछ समस्या भी आ रही है और पुलिस भी इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। दिन भर से युवती व उसके प्रेमी के परिजन व ग्रामीण लोग कोतवाली गेट पर खड़े रहे और लड़की को खूब समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन वह खुलेआम अपने प्यार का इजहार करती रही और किसीकी बात मानने को तैयार नहीं हुई और सिर्फ अपने प्रेमी से ही शादी करने पर अड़ी रही। देर शाम को लड़की के परिजन उसे अपने साथ उसके गांव ले गए।