*कोंच नगर में बन्दरों का आतंक, नागरिक परेशान :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच नगर में इन दिनों बन्दरों का आतंक है। यह बन्दर दौड़ कर किसी को भी काट लेते है। जिससे नागरिक परेशान है। नगर का कोई भी मोहल्ला इस समय बन्दरों से अछूता नहीं है। कस्वे के हर मोहल्ले में रोज यह बन्दर आकर नागरिकों को काफी परेशान करते है। गांधी नगर के सभासद अनिल पटैरिया ने बताया कि बन्दरों के आतंक के कारण छत पर चढ़ना तक दूभर हो गया है, हमेशा ही छत पर चढ़ते समय डर लगा रहता है। वहीं गोखले नगर निवासी सत्येन्द्र का कहना है कि वह छत पर जब जाते है तो यही डर लगा रहता है कि कहीं बन्दर न आ जाएं। घर के कपड़ा जब सूखने डालो तो वह कपड़ा तक नहीं छोड़ते है। मालवीय नगर निवासी देवेन्द्र कुमार का कहना है कि कई बार बन्दरों को लेकर नागरिकों ने अपनी पीड़ा भी अधिकारियों को बताई है लेकिन इसके बाद भी आज बन्दरों का आतंक है, वन विभाग इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा और बन्दरों को पकड़वाने का काम नहीं कर रहा है। फिलहाल नगर के हर मोहल्ले में बन्दरों का आतंक है, लोग अपने कपड़े तक सूखाने अपनी छत पर नहीं जा पाते है। इस समस्या का कोई भी हल नहीं निकल पा रहा है।