• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*हर वर्ष की भाँति पहाड़गॉव में बसन्‍त मेला, पशु प्रदर्शनी व दंगल महोत्‍सव 29 से :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*

*हर वर्ष की भाँति पहाड़गॉव में बसन्‍त मेला, पशु प्रदर्शनी व दंगल महोत्‍सव 29 से :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*

कोंच तहसील के ग्राम पहाड़गॉव में सिद्धबाबा का वसन्‍त मेला एवं पशु प्रदर्शनी व दंगल महोत्‍सव का आयोजन 29 जनवरी से शुरू होगा। पहाड़गॉव में आयोजित इस कार्यक्रम में 29 जनवरी को अखण्‍ड रामधुन संकीर्तन, 30 जनवरी को अखण्‍ड रामधुन संकीर्तन का समापन एवं श्री सिद्धबाबा की झॉकी दर्शन होगें। वहीं 2 फरवरी को पशु मेला प्रदर्शनी होगी तो क्षेत्रीय दंगल का आयोजन 3 फरवरी को होगा। 4 फरवरी को गॉव एवं क्षेत्र की कन्‍याओं का निमन्‍त्रण कर कन्‍या भोज भण्‍डारा आयोजित किया जायेगा।

Jhansidarshan.in