*प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भवन का उदघाटन 29 को – दीदी मीना :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कोंच में बने नवनिर्मित भवन का उदघाटन 29 जनवरी को प्रात: 11 बजे होगा। यह जानकारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका ब्रह्मा कुमारी दीदी मीना ने दी। उन्होनें बताया कि 29 जनवरी को प्रात: 11 बजे कोंच में नासिर पैलेस के सामने वाली गली, सुभाष नगर में बने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उदघाटन कानपुर जोन इंचार्ज परमश्रद्धेय स्नेहमयी वन्दनीय रोजयोगिनी विद्या देवी के कर कमलों द्वारा होगा। उन्होनें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े हुये सभी श्रद्धालुओं व नगर के गणमान्य नागरिकों से समय पर पहुंचने की अपील की।