मध्य प्रदेश मैं ₹10000 के इनामी बदमाश को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, कप्तान बोले….
बुंदेलखंड झांसी जनपद । आज प्रेस वार्ता के माध्यम से झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने बताया झांसी पुलिश 26 जनवरी को देखते हुए सभी जगह विशेष चेकिंग अभियान महानगर में जारी किये हुए हैं ।
कोतवाली पुलिस ने 24 वर्षीय अभियुक्त सद्दाम कुरेशी पुत्र नत्थू कुरैशी निवासी बाहर ओरछा गेट कसाई मंडी के मैदान में बने एक खंडहर के पास से गिरफ्तार किया उसके पास से एक 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए l
पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया गया कि छतरपुर के मध्य प्रदेश से ₹5000 ,जनपद श्योपुर प्रदेश से ₹5000 के इनामी या बदमाश है ।
उप निरीक्षक सर्वोत्तम से प्रभारी चौकी ओरछा गेट थाना कोतवाली जनपद झांसी आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया l