• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जनपद में 71वां गणतन्त्र दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*

*जनपद में 71वां गणतन्त्र दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*

जनपद में 71वां गणतन्त्र दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। नगर में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मार्गो से प्रभात फेरी निकाली गयी तत्पश्चात जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर ने प्रातः 08ः30 बजे कलेक्ट्रेट भवन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा भारतीय गणतन्त्र का संकल्प दोहराया। जिलाधिकारी महोदय ने कलेक्ट्रेट परिषद में पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महात्मा गाॅधी जी एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वा सुमन अर्पित किया। उन्होने स्कूली बच्चों को पुरस्कार एवं मिष्ठान देकर उनका उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अन्य वक्ताओ द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि हम सबको एक जुट से कार्य करना चाहिये ऐसा करने से कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होने यह भी कहा कि हमे अपने मौलिक कर्तव्यों पर ज्यादा सजग रहना चाहिये। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि अब तक हम लोग ने हर क्षेत्रों में विकास किया है हमें सामाजिक कुरूतियों का निराकरण कैसे करे इस पर ध्यान देने की बात हैं। अपर जिलाधिकारी महोदय ने 71वें गणतन्त्र दिवस की सभी को शुभकामनाये देते हुये कहा कि हमें अपने कर्तव्यों को नही भूलना चाहिये परन्तु ऐसा देखा जाता है कि हम अपने कर्तव्यों को भूलकर केवल मांग ही करते रहते हैं जो यह गलत है। अन्त में जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हम लोग संविधान की बात करते है परन्तु हमें संविधान के बारे में गहराई से पढ़ना चाहिये। हम लोग अपने पड़ोसी राज्यों के भावनाओं के लोगो को समझे तथा संवाद करे। उन्होने यह भी कहा कि हम कही जाये तो हमे कोई धर्म जाति से नही जानता है बल्कि हम भारतीय जानते है। उन्होने यह भी कहा कि हमारा संविधान सबसे अच्छा है। उन्होने यह भी कहा कि हमें संविधान केवल ग्रन्थों के रूप में न रखे उसे जीवन में उतारे। उन्होने यह भी कहा कि हमारा संविधान देश के सभी नागरिको को बिना किसी भेदभाव के समान अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री प्रमिल कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर लाल शुक्ला, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/जिला प्रोबेशन अधिकारी गुलाब सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, कलेक्ट्रेट अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन ई0डी0एम0 श्री पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

Jhansidarshan.in

You missed