• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी महिला पीआरवी,महिला सशक्तीकरण की दिशा में पुलिस विभाग की पहल

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी महिला पीआरवी
महिला सशक्तीकरण की दिशा में पुलिस विभाग की पहल

 

झाँसी l पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देशन मे उत्तर प्रदेश पुलिस महिला
सशक्तीकरण की ओर लगातार अग्रसर है. इस क्रम में पहली बार 112 आपात सेवा की
महिला पीआरवी को गणतंत्र दिवस की परेड में भी शामिल किया गया है. परेड के दौरान
पीआरवी पर तैनात महिला जवान पुलिस के गौरव व साहस को भी लोगों के सामने प्रस्तुत
करेंगी.
महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के रोकथाम के लिए मा. मुख्यमंत्री जी के
निर्देश पर गत वर्ष दिसम्बर माह मे महिला पीआरवी का शुभारंभ हुआ था. जनपदों में
मौजूद पीआरवी की दस प्रतिशत महिला पीआरवी के रूप में कार्य कर रही हैं. इतना ही
नहीं, महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए रात में महिला एस्कार्ट की भी पुलिस विभाग की
ओर से व्यवस्था की गई है. शहरी हो चाहे ग्रामीण क्षेत्र, महिला पीआरवी की सुविधा का
लाभ रात्रि दस बसे से सुबह छह बजे तक उठाया जा सकता है. इसका लाभ उठाने के लिए
पीडित महिला को महज 112 नंबर पर काल करने की आवश्यकता है. उक्त आपात नंबर पर
काल करने के तत्काल बाद पीडित के आसपास जो भी महिला पीआरवी गश्त पर होती है,
पहुंचकर पीडित को सकुशल उसके गंतव्य तक पहुंचाती है l इतना ही नहीं, पीडित के घर
पहुंचने के बाद 112 मुख्यालय से कॉल कर पीडित से उसकी कुशल क्षेम भी पूछी जाती है.
इस सेवा के लागू होने से महिला अपराधों में कमी तो आएगी ही साथ ही महिलाओं में
सुरक्षा को लेकर आत्मविश्वास भी बढ रहा है l

 

Jhansidarshan.in

You missed