मऊरानीपुर ब्लॉक की ग्राम इटाइल कछियाना में विद्यालय नहीं खुल रहा है समय पर।।
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी मऊरानीपुर मऊरानीपुर ब्लाक के ग्राम कछियाना इटाइल मैं प्राथमिक विद्यालय शिक्षक नहीं खुल रहे हैं समय से जब झांसी दर्शन के संवाददाता रजनीश कुमार दुबे प्राथमिक विद्यालय कछियाना इटाइल पहुंची तो विद्यालय 11:00 बजे तक नहीं खोला गया था तो वहां पर विद्यालय में जो खाना बनाने के लिए रसोईया नियुक्त है उससे संवाददाता ने पूछा तो जवाब आया कि विद्यालय 12:00 बजे तक खुल पाएगा और अध्यापक भी 12:00 बजे तक उपस्थित हो पाएंगे तहसील मऊरानीपुर के इन ग्रामों में शिक्षा विभाग के लोग ताक पर रखकर शिक्षा को आगे बढ़ा रहे हैं क्या ऐसे में बच्चों का भविष्य बन पाएगा शिक्षक सिर्फ अपनी खानापूर्ति कर रहे हैं विद्यालय से रहती है नदारद समय पर नहीं खुलते हैं विद्यालय।