अल्ट्रासाउंड सेंटरों के निरीक्षण हेतु प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
ll जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त जांच टीम कर रही है अल्ट्रा साउंड सेंटर का निरीक्षण ll
झाँसी l समाज में बालिकाओं की घटती जनसंख्या को रोकने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है। जनपद में अल्ट्रा साउंड सेंटरों के निरीक्षण के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से टीम बनाकर निरीक्षण कर रहा है। इसके लिए 7 टीम बनायी गयी है जो समय समय पर निरीक्षण कर रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ जी के निगम ने बताया कि जिलाधिकारी झाँसी के निर्देशानुसार जिला
प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें टीम के
द्वारा सेंटरों पर पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम 1994 के मानक के अनुसार
अल्ट्रसाउण्ड मशीन आदि के संचालित हो रहीं हैं, इसकी जांच की जा रही है । साथ ही
कहीं लिंग जांच जैसी गतिविधि तो नहीं हो रही हैए इस बात का भी पता लगा रही है । अभी तक 20
अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच हो चुकी है एवं संयुक्त टीम द्वारा एक सप्ताह के अन्दर सभी डायग्नोस्टिक
सेन्टर की जांच की जायेगी। जांच के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर विधि
अनुसार कार्यवाही की संस्तुति जिलाधिकारी झाँसी से की जायेगी।
टीम में एसीएमओ स्तर का एक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग से व अपर जिलाधिकारीध्नगर मजिस्ट्रेट स्तर का एक अधिकारी जिला प्रशासन से नियुक्त किया गया है।
डाॅ एस0के0 कुलश्रेष्ठ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी -झाँसी द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त
एवं राजस्व के साथ संयुक्त रूप से वर्धमान अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर मेघराज हाॅस्पिटल,
आशीर्वाद डायग्नोस्टिक सेन्टर, कपूर डायग्नोस्टिक सेन्टर, वर्धमान
डायग्नोस्टिक सेन्टर, व रामराजा अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर की जांच की गयी। जिसमें
वर्धमान अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर में कुछ कमियां पायी गयीं। जिसके लिये संचालक को
नोटिस जारी किये जाने की कार्यवाही की जा रही है ।