• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चने से भरे ट्रक लूट,हत्या कांड में झांसी पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,श्रीप्रकाश द्विवेदी,एसपी सिटी

चने से भरे ट्रकलूट कांड में झांसी पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार,श्रीप्रकाश द्विवेदी,एसपी सिटी

उत्तर प्रदेश, झांसी जनपदl झांसी के नए कप्तान डी प्रदीप कुमार कुमार के निर्देश में एसपी सिटी श्री प्रकाश द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता कर कुछ दिन पूर्व ट्रक लूटने एवं हत्या के तीन शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जानकारी दी l

बताया गया है कि थाना करेरा जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश के चालक की हत्या कर ट्रक से चना लूट तथा ट्रक को थाना क्षेत्र चिरगांव जनपद झांसी में लावारिस खड़ा कर दिया था और मौके से अभियुक्त फरार हो गए थे । पुलिस को इनकी बड़े दिनों से तलाश थी l

इसी क्रम में चौकी प्रभारी बेदौरा राजू सिंह थाना बबीना अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान कार्य में लगे हुए थे इसी दौरान मोटरसाइकिल से आते हुए करीब सुबह 4:00 बजे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास एक तमंचा , पोनिया व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर पाया गया ।

पुलिस ने जब गहनता से उक्त अभियुक्तों से पूछताछ की तब 10 जनवरी को थाना करैरा जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश के चालक की हत्या कर ट्रक से चना लूट तथा ट्रक को थाना क्षेत्र चिरगांव जनपद झांसी में लावारिस खड़ी करने से संबंधित घटना को स्वीकार किया ।

वहीं मध्य प्रदेश से जानकारी प्राप्त हुई है कि वहां घटना के संबंध में मुकदमा संख्या 47 / 2020 धारा 302 आईपीसी के तहत पंजीकृत किया गया है । जिसकी विवेचना थाना करेड़ा जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश से उच्च निरीक्षक के पी सिंह द्वारा की जा रही है वहीं दूसरी ओर झांसी जनपद के चिरगांव में उक्त संबंध में मुकदमा संख्या 6 /2020 धारा 365 / 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया है l अभियुक्तों के नाम दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय मेवालाल थाना रक्सा, पुरुषोत्तम राजपूत पुत्र रामस्वरूप डबरा थाना करैरा जिला शिवपुरी, रामस्वरूप पुत्र स्वर्गीय दयाराम थाना करेरा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश बताया गया है l

Jhansidarshan.in

You missed