• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सड़क खराब गड्ढा युक्त,8 माह गर्भवती महिला की मौत :: रिपोर्ट -=यशपाल

 

समथर( झांसी) – उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क करने का वादा किया गया था वही जनपद झांसी के समथर मोंठ मार्ग को देखकर ऐसा लगता है जैसे अधिकारियों के द्वारा सरकार की योजना को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है और सड़क गड्ढा मुक्त ना करके गड्ढा युक्त करने का काम किया जा रहा है जहां गड्ढा युक्त सड़क ने महिला की जान ले ली मामला समथर कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती का है जहां गर्भवती महिला के अचानक सीना में उठे दर्द से समथर मोंठ मार्ग से ले जाते समय गड्ढों में तब्दील हुई सड़क में लगे हिचकोले से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार समथर कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती निवासी सावित्री पत्नी अनिल कुशवाहा 8 माह की गर्भवती थी । प्रति माह टीकाकरण भी हो रहा था ।लेकिन तभी देर शाम अचानक महिला के सीने में दर्द उठा। और परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए ले गए। इलाज के दौरान आराम ना मिलने पर महिला के परिजन प्राइवेट साधन से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ले गए। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया महिला एवं 8 माह के बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक महिला की अभी 3 लड़कियां ही थी। जिन्हें परिजनों को अपने एक लड़के का इंतजार था।जो महिला के पेट में पल रहा था ।लेकिन तभी आज देर शाम अचानक सीना में हुएं दर्द से महिला की मौत हो गई। मृत्यु की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है ।जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा पुलिस को भी दे दी गई है। तथा महिला के मायके पक्ष के लोगों को भी इस घटना से अवगत कराया गया। मृतक के परिजनों ने समथर मोंठ मार्ग की जर्जर हालात होने के कारण गर्भवती महिला की मौत का कारण बताया। परिजनों का कहना है कि समथर मोंठ मार्ग की हालत सही होती तो समय से पहले समुदाय स्वास्थ केन्द्र मोंठ पहुंच जाते। और जच्चा बच्चा दोनों की मौत होने से बच सकते थे। मगर हालत खराब होने से गड्ढों के हिचकोले से जच्चा-बच्चा की मौत हुई है। हालांकि की हकीकत कुछ भी हो मगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गड्ढे मुक्त सड़क बनाने का सपना केवल दिखावा रह गया।
दोो

Jhansidarshan.in