जालौन। कोटरा थाना क्षेत्र के कुरकुरू गांव में तालिबानी रैवया देखने को मिल। जहां एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया। प्रेमिका के पति ने जब आशिक को घर के बाहर घूमते हुये देखा तो उसे पकड़ लिया और उसे गांव में ले जाकर उसके हाथ बांधते हुये भीड़ के सामने जमकर पीटा और उसकी पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया साथ ही आरोपी के खिलाफ थाने में छेड़खानी का मुकद्दमा भी दर्ज करा दिया।
मामला कुरकरु गांव का है। बताया गया कि झांसी के पंडोखर गांव का रहने वाला मुकेश जालौन के ग्राम कुरकुरू अपनी प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल आया था। जब वह उसके घर के बाहर कई घंटे तक घूमता रहा तो महिला के पति को कुछ शक हुआ और जब उससे पूंछना चाहा तो पता चला कि वह उसकी पत्नी से मिलने आया है। जिसके बाद महिला के पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और उसको गांव ले गये और उसके हाथ बांध दिये और उसकी गांव वालों के बीच ले जाकर जमकर पिटाई की। इस पिटाई का वीडियो भी गांव के लोगों ने बना लिया और इसे वायरल कर दिया। यह पूरा मामला सोमवार का बताया जा रहा है। बाद में महिला के पति ने परिजनों के साथ मिलकर इसकी शिकायत थाने में की और उस आशिक के खिलाफ छेड़खानी का मुकद्दमा भी दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रेमिका से मिलने आये आशिक की लाइव पिटाई:रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी
