हमे संगठित होकर देश व समाज के हित में काम करना होगा–साकेत शांडिल्य
जालौन। कोच जालौन विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष पद का कार्यभार साकेत शांडिल्य को दिया गया है।आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष डॉ भास्कर अवस्थी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जनपद में विश्व हिंदू परिषद के कोच नगर के अध्यक्ष पद पर साकेत शांडिल्य को मनोनीत किया गया है जिससे हम लोगों को आशा है कि वह संगठन के प्रति मेहनत व लगन से जुड़े रहेंगे और बखूबी अपना काम करेंगे जिस पर विश्व हिंदू परिषद के बने नवनियुक्त नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य ने समस्त हिन्दू समाज को एकजुट करने का अह्वान करते हुए कहा की आज हमें अपने हिन्दू समाज को जाति और भाषा की दीवारों को गिराने की जरूरत है ओर युवक युवतियों को संस्कारित करके देश और धर्म के कार्य मे संलग्न करना चाहिये नवनियुक्त नगर अध्यक्ष ने कहा कि यह देश मेरा घर हैं और यह समाज मेरा परिवार जिस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर परिवार व संम्पत्ति के प्रति संवेदना होती हैं उसी प्रकार हम संघठित होकर देश व समाज के हित में काम करना होगा गरीबो मजलुमो की सेवा की भावना लेकर सभी का देश व समाज के उत्थान की दिशा में काम करना होगा कहा कि हिन्दू हितों को ध्यान में रखकर सभी के एक जुट होने से ही समाज का भला सुनिश्चित हैं मैं मेहनत और लगन से इस संगठन से जुड़ा रहूंगा और अपने आप बखूबी कार्य करूंगा
इस दौरान भाजपा के नगर महामंत्री अमित उपाध्याय, सुनिलकान्त तिवारी अरुण मिश्रा राजा तिवारी अजय तिवारी अनिल नगाइच शैलेन्द्र बसेडिया हरिवंश विपिन निरंजन व हिन्दू संघठनो के लोग मौजूद रहे।