• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सड़क पर विशालकाय मगरमच्छ देख ग्रामीणों में मचा हड़कम्प:-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी

जालौन। एट थाना क्षेत्र के ग्राम ईंगई कला गांव में शुक्रवार की रात के वक्त उस वक्त ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया जब तालाब से निकलकर एक मगरमच्छ गांव में घुस आया। तभी वहां पर रास्ते से निकल रहे ग्रामीणों ने जब मगरमच्छ को देखा तो गांव में दहशत फैल गई। आनन-फानन में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और इसकी जानकारी कोंच एसडीएम और वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर बेतवा नदी के सलाघाट में छोड़ दिया।
मामला एट थाना क्षेत्र के ग्राम ईगुई कला में गांव के बाहर बना तालाब से रात के वक्त मगरमच्छ गांव में घुसकर सड़क पर टहलता हुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया। मगरमच्छ देखने से गांव में हड़कंप मच गया, जिसे पहले ग्रामीणों ने भगाना चाहा लेकिन 7 से 9 फुट लंबा होने के कारण उसे भगाया नहीं जा सका। ग्रामीणों का शोर गोल सुनकर पूरा गांव इकट्ठा हो गया। वहीं ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की लेकिन मगरमच्छ ने अपना भयानक रूप दिखाकर गांव वालों के ऊपर जब हमला करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण दूर भागते नजर आये। जिसके बाद वैन विभाग को अवगत कराया। जहां वन दरोगा जावेद खान, पुष्पेंद्र सिंह, करण यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाकर रस्सियों के सहारे पकड़ कर उसे ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर कर बेतवा नदी सला घाट पर पानी में छोड़ा, तब जाकर गांव वालों को राहत मिली। वही वन विभाग के क्षेत्राधिकारी मोहम्मद रहमान खान का कहना है की मगरमच्छ बेतवा नदी से निकली नहर के माध्यम से इन तालाबों में आ जाते हैं। वही गांव वाले सचेत रहें और अगर आसपास कहीं भी मगरमच्छ को देखें तो तत्काल सूचना वन विभाग को दे।

Jhansidarshan.in

You missed