झांसी। बीते वर्ष 2018 में नवाबाद थाना क्षेत्र के कचहरी चौराहा पर चर्चित व्यापारी संजय वर्मा पर दिनदहाड़े हुए गोलीबारी कांड में संलिप्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि 17.03.2019 को मुखबिर द्वारा चिरगांव हाईवे के पास बनी पहाड़ी के आसपास संजय वर्मा कांड के एक आरोपी के मौजूद होने सूचना मिली। सूचना पर सतर्क हुई शहर कोतवाली, चिरगांव थाना पुलिस तथा स्वाट टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए सीपरी थाना क्षेत्र के लकारा निवासी ऊधम सिंह गुर्जर को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा समेत पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध डीआईजी द्वारा 50,000 का ईनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध उक्त कांड के संबंध में दर्ज मुकदमे के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए आरोपी ऊधम सिंह के विरूद्ध कई पुलिस थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
आपको बताते चले कि इस कांड में दिनदहाड़े व्यापारी संजय वर्मा की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। जिसमे संजय वर्मा घायल तथा उनके बॉडीगार्ड की मौत हो गई थी।
रिपोर्ट-आयुष साहू