• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दिनदहाड़े नवाबाद थाने के बगल में इलाइट चौकी के पास महिला को चकमा देकर लाखों का बैग लेकर आपे चालक फरार

दिनदहाड़े नवाबाद थाने के बगल में इलाइट चौकी के पास महिला को चकमा देकर लाखों का बैग लेकर आपे चालक फरार

महिला को चकमा देकर आपे चालक लाखों का बैग लेकर हुआ फरार पुलिस का चैक़िग अभियान….

झांसी । नबाबाद थाना क्षेत्र से एक आपे चालक यात्री का बैग लेकर फरार हो गया । प्राप्त जानकारी के ललितपुर निवासी लक्ष्मी साहू पत्नी मनोज साहू जेल चौराहा से आपे वाहन में अपने साथ अपने साथ दो बच्चों को लेकर सवार होकर खंडेराव गेट अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थीं । इलाइट चौराहा पर श्रीमती लक्ष्मी अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए वाहन से उतर गई। इसी बीच किराया देते समय मौका पाकर आपे चालक गाड़ी में रखे बैग को लेकर भाग निकला। लक्ष्मी ने आसपास खड़े लोगों एवं आपे चालको को बताया मौजूद लोगों ने भी आवाज लगाई लेकिन वाहन चालक बैग लेकर नजरों से ओझल हो गया वहीं तत्काल दूसरी टैक्सी से लक्ष्मी ने स्टेशन तक आपे चालक का पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। पीड़िता लक्ष्मी ने हंड्रेड डायल और नवाबाद थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके बैग में जेवर समेत वस्त्र तथा नकद रुपए रखे हुए थे। पीड़िता ने नवाबाद पुलिस से फरार आपे चालक का पता लगाकर उनके बैग को बरामद करने की मांग की है।

Jhansidarshan.in