• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पानी न मिलने से सूख रही है फसल।किसान हो रहे परेशान।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

झांसी दर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

चिरगांव ( झाँसी )- डाल नहर की भूपनगर शाखा का हाल । जिसमें आपको बता दे कि चिरगांव बिकास खंड के अन्तर्गत आने बाले सिमथरी गांव मे निकली भूपनगर शाखा की सिमथरी माइनर मे पानी ना आने से किसानो की गेंहू की फसल मे पानी नही लग पा रहा है। जबकि इस समय गेंहू फसल मे पानी की सख्त जरूरत है ।उल्लेखनीय है कि उक्त माइनर से चिरगांव क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामो के खेतो मे सिचाई होती है । जिनमे पारीछा ,जौरी, पचार, बाबरी ,मुडेई माइनर की टेल में ग्राम सिमथरी शामिल है । जौरी ग्राम के आजाद राजपूत, पचार ग्राम के अरविन्द , मुडेई ग्राम के अबध और सिमथरी ग्राम के बिनोद रजक बताते है। कि नहर बिगत एक माह से नही आई है ।पहले आई थी तो एक पानी गेंहू की फसल मे लग गया था। अब जबकि गेहूं के खेतों में गेंहू में दूसरा बा तीसरा पानी लगना है ।तो नहर मे पानी ही नही आ रहा है ।अगर नहर चालू हो जाये ।तो किसानो को काफी राहत हो जायेगी। हालांकि जब इस सन्दर्भ मे सहायक अधिषाशी अभियंता डाल नहर झांसी से बात की तो उन्होंने कहा कि जिलेदार को मौके पर भेजकर रिपोर्ट लेगे और जल्द ही नहर चालू कराने के लिए कहा। गौरतलब है कि उक्त नहर मे पिछले दो दशक से पानी नही आया था ।हालांकि ग्रामीणो की पहल बा बिभाग के अधिकारियो के सहयोग से इस बार ना सिर्फ नहर की खुदाई की गयी ।लेकिन टेल तक पानी भी पहुँच सका । कि उक्त नहर एक माह ही चली थी । जिस कारण लोगों का गेहूं में एक पानी ही लग सका था ।और तभी से अब लोग पानी का इंतजार करने में लगे हुए हैं ।ग्रामीणो ने जल्द ही नहर चालू कराने की मांग की है ।

झाँसी दर्शन से
रिपोर्टर इदरीश बाबा मोंठ

Jhansidarshan.in